डेढ़ साल बाद भी नगरपालिका ने नहीं ली सड़क की सुध

आम रास्ते की क्षतिग्रस्त रास्ते की सड़क का निर्माण नहीं होने से नाराज ग्रामीण में रोष व्याप्त

मो फरमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। नगरपालिका के वार्ड नंबर 4 हलवाइयों का मोहल्ला में आम रास्ते की सड़क खराब होने ओर बार बार अवगत कराने के बाद भी सड़क नहीं बनाने से नाराज वार्डवासियों ने रोष व्यक्त किया। उन्होंने मामले में नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापत को अवगत कराकर वार्ड में शीघ्र सड़क बनवाने की मांग की।  

जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 4 में राकेश जोशी के मकान से बाबा साहब के मकान तक आम रास्ते की सीसी सड़क पूरी तरह क्षतिग्रसत है। जिसमे 2 से 3 फिट गहरे गढ्ढे हो रहे हैं। कई स्थानों पर तो सड़क पूरी तरह ही उखड़ चुकी है। जिससे लोगो को  आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

वार्ड पार्षद किशन जिंदल ने बताया कि इस क्षतिग्रस्त सड़क के बारे में पिछले डेढ़ साल में कई बार नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को अवगत करवाया है। किंतु इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा जिससे यह सड़क दिनों दिन और ज्यादा खराब होती जा रही है। यहां सड़क क्षतिग्रस्त होने से नाराज प्रमोद जिंदल, कैलाश कोटडीवाले, मुकेश जोशी, किशन संघी  संजय कुमार, अंकुर सहित कई लोगों ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया और मामले में पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापत को अवगत करवा कर क्षतिग्रस्त सड़क के स्थान पर नई सड़क निर्माण करवाने की मांग की है। विरोध कर रहे लोगों ने बताया कि इस रास्ते से मरीजों को अस्पताल उपचार के लिए ले जाया जाता है। जिसमे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पार्षद किशन ने बताया की सड़क पर गहरे गढ्ढे बने हुए है। जिनमे कई वाहन चालक गिरकर चोटिल हो चुके है। 

क्या कहती है पालिका अध्यक्ष 

सुनीता प्रजापत का कहना है कि वार्ड नंबर 4 की क्षतिग्रस्त रोड जो कि पीडब्ल्यूडी से बननी थी।अब उस रोड का निर्माण कार्य नगर पालिका के द्वारा करवाया जाएगा।

क्या कहते हैं पालिका कनिष्ठ अभियंता

पूरणमल कुमावत का कहना है कि वार्ड नं 4 के आम रास्ते के सड़क का मामला संज्ञान में है उसको प्रपोजल में ले रखा है जब भी टेंडर जारी होंगे तब ही रोड का कार्य किया जायेगा।