जाफर लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत खोरालाड़खानी के वार्ड नम्बर तीन अटल सेवा केंद्र के पास स्थित ज्वाला माता मंदिर से मंगलवार रात्रि को अज्ञात चोर तीन चांदी के छत्र चुरा ले गए। चोरी किये गए तीनो चांदी के छत्रो का वजन लग भग 500 ग्राम था। जिनकी बाजार कीमत करीब 40 हजार रुपये थी। पुजारी धोलाराम बिदावत ने बताया कि मंगलवार को शाम को मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद वह घर चला गया था। सुबह मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए आया। जब मंदिर से चांदी के चार छत्रों में से तीन छत्र व एक चांदी की पातडी गायब मिली। जिसकी सूचना पुजारी ने पुलिस कंट्रोल रुम को दी। जिस पर थाना पुलिस के एएसआई कश्मीर सिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और चोरी की घटना की जानकारी ली। मंदिर के पुजारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।