सांभर में सांसद राठौड़ का प्रोग्राम कैंसिल होने से मायूसी छाई

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का सांभर में शनिवार को आने का प्रोग्राम कैंसिल होने से भाजपा कार्यकर्ताओं में गहरी मायूसी व्याप्त हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सवाईमाधोपुर में आयोजित परिवर्तन यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होने के निर्देश चलते यहां का कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा, हालांकि दोबारा उनका कार्यक्रम अब कब होगा इस बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं है। बता दें कि शनिवार को पंचमुखी बालाजी के समीप स्थित एक धर्मशाला में सांसद का पार्टी कार्यकर्ताओं, अधिवक्ताओं व व्यापारियों से संवाद कार्यक्रम था। 

लोगों को कहना है कि जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र से सांसद बनने के बाद उनका सांभर के प्रति कभी कोई खास रुझान नहीं रहा। सोशल मीडिया पर भी इस मामले को लेकर लोगों ने अपनी अलग-अलग राय भी रखी। कांग्रेस के सक्रिय नेता नजम उल हसन उस्मानी का कहना है कि सांसद महोदय यदि विगत पांच सालों में सांभर की जनता से जुड़ाव रखने तो तो चुनावों के मद्देनजर इस वक्त उन्हें संवाद स्थापित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित ही नहीं करना पड़ता, लेकिन यह कार्यक्रम भी फिलहाल नहीं हो सका है तो सांभर की जनता उनके दर्शन को फिर से तरस गई है। 

थोक सब्जी फल विक्रेता सतीश चांदवानी कहना है कि विगत साढे चार साल में सांसद महोदय की बेरुखी पीड़ा दायक है सांभर को जिला बनाने के संबंध में भी कभी उन्होंने खुलकर सपोर्ट नहीं किया यह तो सांभर का एक प्रकार से दुर्भाग्य है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र डांगरा ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व के आदेश पर उन्हें समय सवाईमाधोपुर परिवर्तन यात्रा में शामिल के कारण यहां का प्रोग्राम स्थगित करना पड़ा है। आगामी प्रोग्राम की जानकारी प्राप्त होने पर बताई जाएगी।