सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylife.page
जयपुर। विद्यालय डायरेक्टर कृष्णा सिंह ने बताया कि हर साल रीजनल सेंटर साइंस पार्क शास्त्री नगर UEM कॉलेज द्वारा आयोजित किया जाता है। जिसमे ज़िले के सभी विधालयों ने भाग लिया। निशि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल हीरापुरा स्थित कुमारी मितांशी टोंगरिया को प्रथम विजेता बायो ब्रिलियंस (साइंस) कम्पटीशन मे 7000 रुपए का चेक देकर गोल्ड मेडल पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया! तथा ख़ुशी शर्मा को बायो ब्रिलियंस साइंस कम्पटीशन मे गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया और अपने स्कूल व माता पिता का नाम रोशन किया! विधालय का संदेश यही रहा हैं की पढ़ाई के साथ साथ बच्चो मे कॉन्फ़िडेंस डेवलप करना आज के दौर मे बहुत ज़रूरी है।