www.daylife.page
जयपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मण डूंगरी 77 वा स्वतंत्रता दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया जिस के मुख्य अतिथि अनवर अहमद हवामहल विधानसभा जल महल ब्लॉक पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी सूर्य प्रकाश विशिष्ट भूत अध्यक्ष मैं झंडा रोहण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसके बाद मां सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंग बिरंगी पोशाकों में देशभक्ति गीत पर सभी आए हुए अतिथियों के सामने शानदार प्रस्तुति दी। हम सब भारतीय हैं सारे जहां से प्यार मेरी भारत की बेटी जलवा जलवा मैं शानदार परफॉर्मेंस देकर सभी का मन मोह लिया हम इंडिया वाले नन्ना मुन्ना राही हूं सभी ने उनका उत्साहवर्धन किया।
हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए देशभक्ति गीत में सभी आए हुए अतिथि वह दर्शकों ने तालियों बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान सुनील जैन ने अपनी आवाज में दिल दीवाने का डोला मेरे यार के लिए सुन कर वंस मोर वंस मोर करने पर मजबूर कर दिया विद्यालय प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार शर्मा ने सभी आए हुए अतिथियों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। लक्ष्मीकांत वर्मा वरिष्ठ पुस्तकालय अध्यक्ष को माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम संयोजक शंकर लाल बाटोलिया सुनील सभी आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन अनीता मीणा ने कार्यक्रम को शमा बांधे रखा इस मौके पर प्रदीप कुमार जिंदो लिया प्रशासनिक अधिकारी वैभव पारीक कल्पना शर्मा ज्योति वाला बट राकेश कुमार शर्मा वरिष्ठ अध्यापक समस्त स्टाफ गण मौजूद थे।