सामान्य ज्ञान लिखित प्रकृति का पुरस्कार वितरण

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। हमारा बढ़ता कदम सामान्य ज्ञान लिखित प्रकृति का पुरस्कार वितरण मेरा अधिकार संस्था की ओर से रॉयल इंटरनेशनल स्कूल जोड़ला पावर हाउस महादेव नगर हरमाड़ा स्थित में हमारा बढ़ता कदम सामान्य ज्ञान लिखित प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजन किया गया। विद्यालय डायरेक्टर मोहन लाल सैनी प्रधानाध्यापक पप्पू राम सेन ने दीप प्रज्वलन कर के कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम संयोजक सुनील जैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में करीब 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 

सर्वश्रेष्ठ आदित्य पांडे को दीवार घड़ी, प्रथम विवा शर्मा सुधांशु शर्मा विकास सैनी आयुष प्रजापत अभिषेक कुमार प्रिया जांगिड़ खुशी सैनी को सिल्वर मेडल तृतीय वर्षा कुमारी अंशु कुमार अनामिका गुर्जर दिलकुश सचिन कुमार को ब्रांच मेडल तथा अन्य 20 सांत्वना सीनरी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यालय में जाकर सामान्य ज्ञान का जायजा ले रहे हैं कि आजकल के बच्चों को यह मालूम होना चाहिए कि जैसे रायगढ़ की बड़ी तोप का नाम क्या है। जयपुर के कैंसर हॉस्पिटल का नाम हवा महल में कितनी खिड़कियां इतिहास आदि के बारे में जानकारी हो सके यह प्रतियोगिता कराने का उद्देश्य है। इस मौके पर निर्देशक महेश सैनी प्रधानाचार्य पप्पू राम सैनी इस कार्यक्रम की सराहना की तथा धन्यवाद ज्ञापित किया।