जयपुर। पीपल्स ग्रीन पार्टी के कार्यकर्ता राज्य के विधायकों के घर जाकर उनसे पाँच साल का हिसाब माँगेंगे। पाँच बरस में सरकार को दिये दस हज़ार करोड़ टैक्स में से जनता को धोखे से अधिक ज़्यादा कुछ नहीं मिला। पार्टी के अध्यक्ष डॉ सुधांशु आज पार्टी के वार्षिक अधिवेशन में प्रदेश भर से एकत्र कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। डॉ सुधांशु ने कहा की कांग्रेस द्वारा पाँच साल की गई लूट के बाद अब बीजेपी लूट के नए मंसूबे बांध रही है। असल में ये लोग जनता की गाढ़ी कमाई से उत्पन्न टैक्स धन पर कब्ज़ा करना चाहते है। अरसे से दोनों पार्टियाँ मिल बाँट कर लूट का खेल खेल रही है और प्रदेश में युवा, किसान और महिलाएँ बुरी हालात में है। ग़रीबी और बेहाली बढ़ती जा रही है, ये सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है।
जयपुर स्थित इंद्रलोक सभागार में हुए इस अधिवेशन में पीपल्स ग्रीन पार्टी के अध्यक्ष ने बताया की पार्टी अपने सहयोगियों की मदद से राज्य की सभी 200 सीटो पर चुनाव प्रत्याशी उतारने जा रही है। पार्टी के नेतृत्व में अनेक पार्टियों ने मिलकर हाल में नेशनल ग्रीन अलायन्स का गठन किया है। ये गठबंधन राष्ट्रभर में बीजेपी और कांग्रेस नीत गठबंधन से संघर्ष करेगा।
इस अवसर पर नए बने नेशनल ग्रीन अलायन्स के संयोजक बाबा जसमेर जी ने कहा की राजस्थान में पीपल्स ग्रीन पार्टी के विचार और नीति का कोई सानी नहीं है और अलायन्स में अनेक साथी जुड़ने के इच्छुक है जिन्हें मेरिट के आधार पर चयन कर साथ में लेंगे और राजस्थान में बीजेपी के सपने को साकार नहीं होने देंगे। बाबा जसमेर जी ने कहा की राज्य में उनका गठबंधन पीपल्स ग्रीन पार्टी के नेतृत्व में लड़ाई लड़ेगा वहीं लोकसभा में जनता कल्याण मोर्चा इसका नेतृत्व करेगा।
पीपल्स ग्रीन पार्टी के इस वार्षिक अधिवेशन में पार्टी की एक्शन समिति के सदस्यों और नेतागण भँवर लाल नायक, नसीम अंसारी, डॉ तन्मय, एडवोकेट कपिल, रामजस धोलीपाल, सतीश नागपाल, इंजीनियर गौरव, डॉ जे एस वालिया, डॉ साहिल त्रिवेदी सहित प्रदेश भर से आए अनेक प्रतिनिधियों ने संबोधित किया।