जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर के निर्देश पर उपायुक्त मनीषा यादव के निर्देशन में सतर्कता शाखा ने मंगलवार को परकोटे के मुख्य बाजारों व प्रमुख मार्गों से अस्थाई अतिक्रमण हटाये।
श्रीमति गुर्जर ने बताया कि निगम हैरिटेज के अस्थायी अतिक्रमण दस्ते ने मय पुलिस जाप्ता के बड़ी चैपड़, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चैपड़, चांदपोल बाजार, संजय सर्किल, संसार चन्द्र रोड़, एम आई रोड़, किशनपोल बाजार, नेहरू बाजार, चैड़ा रास्ता, जलमहल सहित अनेक स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाया व सामान जब्त कर जनता मार्केट गोदाम में जमा करवाया। मौके पर 7 व्यापारियों से 14000 हजार कैरिंग चार्ज वसूल कर रसीद काटी गई।
श्रीमति गुर्जर ने बताया की सर्तकता शाखा की टीम प्रतिदिन अनेक स्थानों पर जाकर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्व कार्रवाई कर रही है जिससे शहर को अतिक्रमण मुक्त कर स्वच्छ व सुन्दर बनाया जा सकें।