राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया
जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय ताला के डॉ रिज़वान अहमद ने कहा कि चिकित्सक मरीज़ो के प्रति सेवा और समर्पण का भाव रखते हुए आवश्यक उपचार प्रदान कर उनको नया जीवन प्रदान करते है।
उन्होंने कहा कि कोरोना कॉल जैसे आपात काल मे चिकित्सों सहित सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए नर को नारायण मानकर सेवा करते हैं। उन्होंने कहा कि फ़िल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस में फ़िल्म स्टार संजय दत्त ने डॉक्टरों को मरीज़ों के साथ मे प्यार और देखभाल से व्यवहार करना सिखाया हैं। इसी प्रकार फ़िल्म डियर जिंदगी में फ़िल्म स्टार शाहरुख खान एक ऊर्जावान मनोवैज्ञानिक जहांगीर की भूमिका निभाते हैं जो अपने अवसाद ग्रस्त रोगी आलिया भट्ट का प्यार और समर्पण के साथ मे इलाज़ करता हैं।
इस कार्यक्रम में केक को काटकर ख़ुशी का इज़हार किया गया व मरीज़ो को अविलम्ब ठीक होने की दुआएं की गई। इस अवसर पर सीएचसी इंचार्ज डॉ विजय बासनिवाल, डॉ आर.एस. दाँतोनिया, डॉ राधेश्याम दाँतोनिया, सीएचसी इंचार्ज डॉ विजय बासनिवाल, ड़ॉ सुरेंद्र गुर्जर, डॉ अंकिता खींचि, मनोज कुलदीप, नाहरसिंह ऑफिसर, श्रीकृष्ण नरसिंह ऑफिसर, सुनील कुमार वर्मा लैब टेक्नीशियन, कैलाश चोधरी व राकेश कुमार मीणा आदि मौजूद थे।