जिला कारागृह, टोंक का निरीक्षण कर जानी बंदियों की समस्याऐं

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। डॉ. रूबीना परवीन अंसारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) टोंक द्वारा जिला कारागृह, टोंक का साप्ताहिक निरीक्षण कर सम्पूर्ण व्यवस्था का जायज़ा लिया गया। निरीक्षण के दौरान बंदियों की समस्याओं को सुना गया व मौके पर ही अधीक्षक जिला कारागृह टोंक को बंदियों की समस्याओं के निराकरण हेतु निर्देश प्रदान किये गये।

न्यायाधीश द्वारा निरीक्षण के दौरान बंदियों को कारागृह में मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं व बंदियों से उनके मुकदमों की स्थिति एवं अधिवक्ता के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा अधिवक्ता न कर पाने की स्थिति में नि:शुल्क विधिक सहायता के तहत प्राधिकरण द्वारा अधिवक्ता उपलब्ध करवाने के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। निरीक्षण के दौरान जमानत होने के बावजूद कारागृह में निरूद्व विचाराधीन बंदियों को जमानत शर्तो के मुताबिक जमानत मुचलके पेश करने एवं आवश्यक विधिक सहायता प्राप्त करने हेतु निर्देश प्रदान किये गये।

जिला कारागृह निरीक्षण के दौरान जेल में भोजन की गुणवता को देखा गया, परिसर की साफ सफाई, विधिक सेवा क्लिनिक, महिला एवं पुरूष बैरक, परिसर का निरीक्षण किया गया।