वनकर्मी बाबूलाल मीणा का सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह

मनोहरपुर में 10 साल की दी सेवाएं 

मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के वन नाका में डीएफओ बीएल मेहरा के मुख्य आतिथ्य में वनकर्मी बाबूलाल मीणा का सुखद सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस दौरान उपस्थित लोगों ने उन्हें साफा पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएफओ बीएल मेहरा ने कहा कि अच्छे कार्य करने वाले व्यक्ति सदैव सम्मान के हकदार होते हैं बाबूलाल मीणा ने जिस प्रकार से वन विभाग में सेवा मानकर उत्कर्ष सेवा दी है वे वास्तव में सम्मान के हकदार हैं।

वन विभाग के रेंजर धर्मवीर मीणा ने कहा कि कुछ कर्मचारी अपने काम से अपनी विशिष्ठ पहचान बनाते हैं। ये लोग अपनी कार्य करने की शैली से हर व्यक्ति के चहेते हो जाते हैं। बाबूलाल मीणा चाहे दिन हो या रात  उनको जब भी याद लिया वे बिना किसी हिचकिचाहट के तुरंत मौके पर पहुंचे है और प्रत्येक कार्य  को जिम्मेदारी से किया है। विभाग में उनकी सेवा सदैव याद रहेगी।  

वन विभाग के सेवानिवृत्त होने वाले बाबू लाल मीणा ने कहा कि सरकारी पद पर रहते हुए उनसे जो भी कार्य बना उसको श्रेष्ठ करने का प्रयास किया। आगे भी यदि कोई होगी तो वे उसके लिए हमेशा तैयार रहेंगे। 

इस दौरान  महिपाल गुर्जर, गणेश गुर्जर, दयाशंकर टेलर,मालीराम गुर्जर,जगदीश प्रसाद गुर्जर, भंवर सिंह,सईद कुरैशी,मोहसिन कुरेशी, अतीक कुरेशी सहित कई लोग मोजूद थे।