सांभर फुलेरा जिले की मांग के मद्देनजर अब 25 को होगा महापड़ाव

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। तूफान के मद्देनजर केंद्र सरकार की ओर से जारी सूचना के आधार पर सांभर फुलेरा जिले की मांग को लेकर 18 तारीख को मोखमपुरा पर महापड़ाव किए जाने के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। इस मामले में प्रशासन पुलिस प्रशासन की ओर से आंदोलन की रणनीतिकार दीनदयाल कुमावत को भी बुला कर वार्ता की गई तथा तूफान को दृष्टिगत रखते हुए महापड़ाव स्थगित किए जाने के लिए कहा गया। 

तूफान की प्रबल संभावना आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में धारा 144 लगाई गई है हालांकि धारा 144 का तूफान से कोई लेना देना नहीं है बताया जा रहा है कि महापड़ाव के मामले को लेकर यह धारा लगाई गई है। भाजपा जिला देहात की पुल पदाधिकारी दीनदयाल कुमावत का कहना है कि मैंने केंद्र सरकार से जानकारी प्राप्त की है तूफान को ध्यान में रखते हुए अब यह महापड़ाव 25 तारीख को होगा। धारा 144 लगाकर प्रदेश की सरकार जो हथकंडे अपना रही है उसे सफल नहीं होने दिया जाएगा महापड़ाव तो होकर ही रहेगा। पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च कर लोगों को इसकी जानकारी भी दी गई।