जयपुर। राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर ने डॉ कमलेश मीना, सहायक क्षेत्रीय निदेशक, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, इग्नू क्षेत्रीय केंद्र खन्ना पंजाब, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार को "सोशल मीडिया एवं डिजिटल स्टूडियो कमेटी" का सदस्य मनोनीत किया। इस अवसर पर राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ. दुलाराम सहारन ने एक पत्र जारी कर यह जानकारी दी।
डॉ. दुलाराम सहारन की अध्यक्षता में राजस्थान साहित्य अकादमी की सोशल मीडिया और डिजिटल स्टूडियो कमेटी की बेहतरी के लिए डॉ कमलेश से अपना आवश्यक योगदान एवं मार्ग दर्शन चाहा है ताकि अकादमी समय के साथ लोगों तक अपनी ज्यादा से ज्यादा पहुँच बना सके। पत्र में अनेक सदस्यों के नाम होने से अकादमी के कार्यों की जिम्मेवारी सम्पूर्ण राजस्थान में बढ़ जाती है ताकि सभी सदस्य गण अपनी जिम्मेदारी शिद्दत से निभा सकेंगे।
जब हमने डॉ. कमलेश मीणा से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा मीडिया और पत्रकारिता बिरादरी का एक हिस्सा होने के नाते, एक पत्रकार, मीडिया विशेषज्ञ, सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया पेशेवर, मीडिया शिक्षक और प्रोफेसर के रूप में, यह हमारी संवैधानिक जिम्मेदारी है कि हम इस पेशे को अधिक उत्तरदायी, जिम्मेदार और अच्छी और उत्कृष्ट सामग्री लेखन के साथ जवाबदेह बनाएंगे और सार्वजनिक जीवन के दौरान इसका उपयोग पूरी संवेदनाओं के साथ करेंगे। इसे सही रास्ते पर रखना और सभी इसे समाजों, संस्थाओं और संगठनों के प्रति अधिक जिम्मेदार बनाना भी हमारी जवाबदेही, जिम्मेदारी और दायित्व भी मिला है।
उन्होंने डॉ.दुलाराम सहारन का हार्दिक धन्यवाद देते हुए कहा जिन्होंने पूरे भरोसे के साथ यह जिम्मेदारी सौंपी और हम उन्हें विश्वास दिलाते हैं कि हम इस जिम्मेदारी को पूरी जवाबदेही के साथ निभाएंगे।
ज्ञातव्य है कि डॉ कमलेश मीणा मीडिया और पत्रकारिता क्षेत्र से आते हैं और मीडिया शिक्षक के रूप में पढ़ाने का अच्छा अनुभव रखते हैं और सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी बहुत सक्रिय हैं। डॉ. मीणा विभिन्न शिक्षा संस्थाओं, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के माध्यम से विभिन्न संवैधानिक अधिकारों और सामाजिक मुद्दों पर बहुत ऊर्जावान वक्ता हैं और कई विश्वविद्यालयों के माध्यम से डॉ. मीणा अपना व्याख्यान दे चुके हैं।
डॉ मीणा इग्नू क्षेत्रीय केंद्र श्रीनगर कश्मीर के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी के रूप में काम किया है। डॉ मीना को इग्नू क्षेत्रीय केंद्र श्रीनगर में काम करने का अनुभव है। श्री मीणा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू के माध्यम से उच्च शिक्षा के अवसरों के लाभ को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के अपने अभिनव उपयोग के कारण कश्मीर घाटी में बहुत लोकप्रिय रहे हैं। वे दूरदर्शन और आकाशवाणी केंद्र के जाने-माने मीडिया शिक्षाविद् हैं। डॉ मीणा द्वारा मीडिया और समाज पर विभिन्न अवसरों पर देश भर में कई व्याख्यान दिए जा चुके हैं।