सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylife.page
जयपुर। संस्कृत शिक्षा फॉर्म राजस्थान की ओर से लक्ष्मी शिक्षण संस्थान सीनियर सेकेंडरी स्कूल रोड नंबर 17 विश्वकर्मा जयपुर में राष्ट्रपति व राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त रामेश्वर प्रसाद शर्मा के सौजन्य से बच्चों को सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा तैयारी टिप्स की पुस्तिका का वितरण किया गया। वर्गो संस्कृति संस्था मंत्री सुनील जैन ने बताया कि सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा तैयारी प्रश्न पुस्तिका ने उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस पुस्तिका में सभी विषयों के सिलेबस दिए गए हैं, टॉपिक्स का संस्करण किया गया है।
पुस्तिका में कम समय में अधिक टॉपिक्स दोहरान व समझने के लिए महत्वपूर्ण उदाहरण के साथ गाइडन लाइन है। विद्यालय डायरेक्टर सतपाल यादव ने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला। अंत में प्रधानाचार्य सुनीता यादव ने घोषणा की कि जो भी विद्यार्थी आठवीं व दसवीं एवं 12वीं बोर्ड में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करेगा, उसे विद्यालय की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।