www.daylife.page
टोंक। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं किसान नेता स्व. राजेश पायलट की 78वीं जयन्ती रामलाल गुर्जर सण्डीला किसान नेता एवं गुर्जर समाज जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में श्री देवनारायण गुर्जर छात्रावास टोंक में मनाया गया। पायलट ने गरीब और पिछड़े वर्गो के कल्याण के लिए अपना सारा जीवन समर्पित कर दिया। ऐसे महान किसान नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री की जयन्ती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई, क्योंकि आज ही के दिन 1945 को पायलट का जन्म हुआ था। पायलट ने केन्द्र में मंत्री रहते हुए किसानों के लिए काफी जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया गया तथा उनके समय में संचार क्रान्ति की शुरूआत हुई। पायलट ने कहा था कि जब तक गरीब मजदूर किसान के बच्चे पढ़-लिखकर उन कुर्सियों में नही बैठेंगे, जहां से देश की नितियां बनती हैं, तब ही सही मायने में देश का विकास होगा।
इस मौके पर कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष लक्ष्मण गाता, प्रधान प्रतिनिधि हंसराज फागणा, कांग्रेस उपाध्यक्ष दिनेश चौरासिया, पार्षद हरि भाई हरि, पूर्व डी.आर. मणिन्द्र बैरवा, जिला प्रवक्ता जर्रार खान, ब्लॉक देहात अध्यक्ष कैलाशी देवी मीणा, शहर अध्यक्ष मिर्जा इरशाद बैग, मोहन लाल मीणा, पार्षद राहुल सैनी, रामेश्वर गुर्जर, रामावतार टांक, पूर्व पार्षद शकील अहमद, आकाश बैरवा, रमेश गुर्जर, गजब सिंह डोई, अभिषेक गुर्जर, बुद्विराम गुर्जर, आशाराम सेदरी, शंकर लाल, राजवीर गुर्जर, हेमराज गुर्जर, राजेश गुर्जर, बादल गुर्जर, खुशीराम, कृष्णा डोई, बंटी, जीतराम, मोनू बैरागी, जीतराम मोडयाला आदि उपस्थित रहे।