www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। त्रिवेणी धाम के श्री विश्वकर्मा मंदिर में अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा तहसील सभा शाहपुरा की मीटिंग तहसील सभा के अध्यक्ष राजेश सज्जन लाल जांगिड़ मनोहरपुर की अध्यक्षता एवं पूर्व तहसील अध्यक्ष शिवदयाल जाला एवं दामोदर पवार के मुख्य अतिथि के रूप में तहसील समाज बंधुओं की मीटिंग का आयोजन हुआ।
सर्वप्रथम विश्व विश्वकर्मा मंदिर के पुजारी सत्यनारायण जांगिड़ के स्वर्गवास पर उपस्थित समाज बंधुओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई इसके पश्चात तहसील के मुख्य सलाहकार लखन लाल नायन अमरचंद जाला वह उप तहसील अमरसर के अध्यक्ष बाबूलाल धानोता का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। तहसील सभा के मुख्य सलाहकार अमरचंद जाला ने प्रस्ताव रखा कि तहसील सभा शाहपुरा की मीटिंग हर अमावस्या को माह में एक बार होनी चाहिए जिससे समाज में एकता का स्वरूप पैदा होगा। इस पर सर्वसम्मति से आगामी बैठक मनोहरपुर में करने की उपस्थित सदस्यों द्वारा सहमति प्रकट की। तहसील सभा के सलाहकार लखन लाल ने सुझाव रखा की तहसील सभा शाहपुरा में बोर्ड की परीक्षाओं के में जो भी व्यक्ति 80 परसेंट या इससे अधिक अंक लाता है उसका तहसील सभा द्वारा सम्मान किया जाएगा।
मीटिंग में दामोदर पवार ने प्रस्ताव रखा की शाहपुरा तहसील के समाज बंधुओं का जनगणना शीघ्र करवाया जाए। इस पर तहसील सभा के अध्यक्ष राजेश जांगिड़ राजेश सज्जन लाल जांगिड़ ने तहसील सभा शाहपुरा की जनगणना के लिए लखन लाल अमरचंद के सानिध्य में बाबूलाल धानोता उप तहसील अमरसर रमेश चंद्र तहसील मनोहरपुर मनोज नगर पालिका क्षेत्र शाहपुरा को जनगणना कार्य शीघ्र प्रारंभ करने की कमेटी गठित की व कहा कि आगामी बैठक में जनगणना को लेकर रिपोर्ट करें। तहसील सभा शाहपुरा का सामूहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम मार्च में बोर्ड परीक्षा के चलते होना संभव नहीं है। ऐसे में आगामी बैठक में कारण कार्यक्रम की दिनांक तथा स्थान का चयन का निर्णय हुआ तहसील अध्यक्ष राजेश सजन लाल जांगिड़ ने उपस्थित समाज बंधुओं के समक्ष प्रस्ताव रखा कि देश में हर छोटे-बड़े समाज के देवी-देवताओं की जयंती पर सरकार ने छुट्टी घोषित कर रखी है लेकिन देश की आबादी का 30 प्रतिशत जो कि जांगिड़ सुथार खाती, बढ़ई, विश्वकर्मा पांचाल, कुमावत कुम्हार जो की भगवान विश्वकर्मा को अपना भगवान मानते हैं जो भगवान सृष्टि के शिल्पकार हैं के वंशज कृषि यंत्र भवन निर्माण एवं इंटीरियर जगत में देश प्रदेश ही नहीं विश्व में देश का नाम का डंका बजाते हैं।
भगवान विश्वकर्मा करोड़ों लोगों को रोजगार दिए हुए हैं उस सृष्टि के निर्माता भगवान विश्वकर्मा ने भगवान राम की जन्मभूमि के साथ-साथ सोने की लंका द्वापर में भगवान कृष्ण का राज महल सहित कई राजाओं वह देवताओं के महलों धर्मशाला का निर्माण किया। जिस भगवान को स्वस्तिका शिल्पकार कहते हैं उस भगवान के नाम पर सरकार ने आज तक ना कोई सरकारी योजना और ना ही उनके वंशजों को कोई सरकारी अनुदान की योजना अपने कार्यकाल में प्रस्तुत की है। भगवान विश्वकर्मा के वंशज ना सरकार से रोजगार की मांग करते हैं और ना ही सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं।
सरकार देश की आबादी का सबसे बड़ा भाग विश्वकर्मा वंशजों का है उनकी मांग की सरकार भगवान विश्वकर्मा के जन्म उत्सव पर राजकीय अवकाश घोषित करें। इसके लिए दिनांक 21 फरवरी को राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं क्षेत्रीय विधायक आलोक बेनीवाल के नाम उपखंड अधिकारी शाहपुरा को तहसील सभा शाहपुरा द्वारा लिखित ज्ञापन देने का निर्णय लिया। तहसील सभा ने मीटिंग में स्पष्ट कहा की यदि सरकार ने हमारी एक छोटी सी मांग प्रकार के रहते पूरी नहीं की तो तहसील सभा शाहपुरा का समाज सरकार के प्रतिनिधि का शाहपुरा में किसी भी सूरत में चुनाव में साथ नहीं देगा। मीटिंग में तहसील सभा के कोषाध्यक्ष मुरलीधर नाथावाला कार्यकारी अध्यक्ष बाबूलाल खोजा वाला सुरेश चिमनपुरा सत्यनारायण जांगिड़ मालीराम बलेश्वर मिट्ठू लाल जांगिड़ सुरेश जांगिड़ रजत जांगिड़ पूर्ण जांगिड़ गोवर्धन जांगिड़ शंकरलाल खोरी रघुनाथ सुरेंद्र जांगिड़ देवीपुरा रतन लाल जांगिड़ सहित दर्जनों समाज बंधु उपस्थित रहे अंत में सुरेश जी चिमनपुरा की ओर से उपस्थित समाज बंधुओं को अल्पाहार करवा कर मीटिंग का समापन किया गया।