जयपुर। राजसिको के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने बजट को ऐतिहासिक बताया। अरोड़ा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब तक का रिकार्ड टूटा है। राजस्थान के इतिहास में ऐसी घोषणाएँ पहले कभी नहीं हुई। यह बजट पूरी तरह जनता की अपेक्षाओं से लवरेज संतुलित बजट है।
राजसिको के अध्यक्ष अरोड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट राजस्थान के उद्योग के क्षेत्र में उत्साह प्रदान करने वाला बजट है। इस बजट में किसानों, उद्योगों, राज्य कर्मचारियों, शिक्षित, बेरोजगारों, विशेशकर महिलाओं व सभी वर्गों को लाभांवित किया गया है। मुख्यमंत्री गहलोत ने उद्यमियों की सुविधा हेतु राजसिको द्वारा जयपुर में 125 करोड़ रूपये की लागत से आधुनिक आधारभूत सुविधायुक्त विश्वकर्मा एमएसएमइ टॉवर विकसित करने की घोषणा की है। साथ ही राज्य में आयात-निर्यात की सुविधा हेतु राजसिको के माध्यम से उदयपुर में एयर कार्गो की स्थापना एवं जयपुर में नवीन एयर कार्गो परिसर के निर्माण की घोषणा की गई है। इसके अतिरिक्त बीकानेर एवं पचपदरा बाडमेर में आईसीडी की स्थापना की घोषणा की गई है। अरोड़ा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इतिहास में प्रथम बार राजसिको के लिए ऐसी वृह्द बजट घोषणा हुई है। अरोड़ा ने बताया कि चर्म, बंधेज, बाडमेर कशीदाकारी एवं ब्लू पॉटरी के लिए सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस की घोषणाएं दस्तकारो के रोजगार एवं आय को बढाने वाली सिद्ध होगी।
राजस्थान निर्यात परिषद के अध्यक्ष के नाते उन्होंने निर्यात परिषद के सुद्धरीकरण के लिए 20 करोड़ का प्रावधान व जयपुर में Gem Bourse के निर्माण हेतु मुख्यमंत्री द्वारा रिज़र्व दर के तीन गुणा राशि पर देने की घोषणा को निर्यात क्षेत्र के लिए अत्यंत लाभकारी बताया गया है। अरोड़ा ने परिषद के सुदृढीकरण हेतु निर्यात हैल्पलाईन के लिये की गई घोषणा को निर्यातमुखी बताते हुये आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पेश किया गया बजट जादू की छड़ी की तरह कृषि क्षेत्र, व्यवसायीयों, पिछडा वर्ग, महिलाओं, पर्यटन, रियल स्टेट आदि सभी क्षेत्रो में खुशहाली लाने वाला बजट है। मुझे उम्मीद है राज्य के सभी वर्ग के लोग घी के दीपक जलाएंगे व मिठाईयां बाटेंगे।