www.daylife.page
पीपलू (टोंक)। श्री श्याम सखा परिवार के तत्वाधान में श्रीकेदारनाथ मंदिर झिराना से ध्वज पूजा अर्चना के साथ श्रद्धालुओं की पदयात्रा सीकर जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल खाटू श्याम बाबा के दर्शनों व फाल्गुन मास में लगने वाले खाटू श्याम बाबा के वार्षिक मेले में शिरकत करने के लिए रवाना हुई। यात्रा झिराना से पूजा-अर्चना के बाद संत ओंकारदास महाराज के सान्निध्य में जुलूस के रूप में रवाना हुई। बैंड-बाजे व डीजे की धुनों पर भक्तों ने नृत्य का आनंद लिया और जगह-जगह स्वागत सत्कार किया और श्याम बाबा की आरती की गई।
पदयात्रा से जुड़े कैलाश माली ने बताया कि ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा से पदयात्रियों का स्वागत किया। इसके बाद खाटू श्याम बाबा के मंदिर में अपनी अरजी लगाने के लिए श्याम भक्तों का रैला रवाना हुआ। पदयात्री संदेड़ा, राणोली, मदरामपुरा, खेड़ा का बालाजी और जयपुर होते हुए 27 फरवरी तक खाटूश्यामजी के पहुंचेंगे। जहां पदयात्री यात्रा की सफलता का ध्वज मंदिर में चढ़ाते हुए खाटू श्याम बाबा के दर्शन करके मनौती करेंगे। तदोपरांत अगले दिन पदयात्री बाबा श्याम के वार्षिक मेले में शिरकत करके स्व गंतव्य को लौटेंगे। इस मौके ओमप्रकाश शर्मा, हरिओम नामा, कैलाश माली, ओमप्रकाश चौधरी, टीकम साहू, मुकेश स्वामी, अभिषेक साहू, निखिल माली आदि मौजूद रहे।