www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। इन दिनों श्री श्याम बाबा के दीवानों में पैदल जाने की लगन लगी हुई है जिधर नजर पसारे उधर ही श्री श्याम बाबा के दीवानों की फौज दिखाई दे रही हैं हाथों में बड़े-बड़े झंडे लेकर रंग बिरंगी पोशाक में सज संवर कर रींगस के खाटू धाम में जारहे हैं! ईनके स्वागत के लिए जगह-जगह स्टाल लगी हुई है कहीं पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया जारहा हैं तो कहीं मालाओं से स्वागत किया जा रहा है तो कहीं पर भंडारे का आयोजन किया जा रहा हैं। श्रीश्याम बाबा के दीवाने जगह - जगह पर श्रीश्याम बाबा का जागरण कर रहे हैं इसमें नामी-गिरामी और मशहूर भजन गायकारों को बुलाकर बाबा की मान मनुहार कर रहे हैं।
श्री श्याम बाबा के पैदल जाने वालो ने बताया कि डीजे पर श्री श्याम बाबा का मधुर भजन सुनकर नाचते गाते हुए श्याम बाबा के दरबार मे हाजरी लगाने जा रहे हैं रास्ते में पैदल चलने से जो थकान होती है वह बाबा के भजनों की तरफ ध्यान लगाने से थकान दूर हो जाती हैं। गैस एजेंसी के प्रोपराइटर इंद्र कुमार अग्रवाल ने शायराने अंदाज में कहा कि इरादे रोज बनकर टूट जाते हैं खाटू धाम में वही जाते हैं जिन्हे बाबा श्याम बुलाते हैं।
भामाशाह विमल केशुका ने कहा की की शबनम का मोती बना और ज़ुल्फ़ की जंजीर दिल मेरा श्री श्याम बाबा से लगा आगे मेरी तकदीर। श्री श्याम बाबा के दीवाने प्रमोद अग्रवाल ने शायराने अंदाज में कहा कि जब याद बाबा की आती है दर्द जिगर में होता है रातों को उठ उठ कर रोते हैं जब सारा आलम सोता है। श्री श्याम बाबा के दीवाने मनीष बिदारा वाला ने शायराने अंदाज में कहा कि रोज नजर आते हो रोज नजारा होता है जिस दिन बाबा नजर नहीं आते हो रो-रोकर गुजारा होता।