महाविद्यालय के 15 छात्रों का अमेरिकन फुटबाल प्रतियोगिता में चयन

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)।  स्थानीय राजकीय शाकंभर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 15 छात्रों का अखिल भारतीय अर्न्तविश्वविद्यालय अमेरिकन फुटबाल  प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयन हुआ है। महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षक सुरेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में यह सभी खिलाड़ियों को खास प्रशिक्षण दिया गया है तथा कोच के रूप में वे खुद इनके साथ गए हुए हैं। 

राठौड़ ने जानकारी दी कि आयोजन 08 फरवरी से शुरू हो चुका है तथा आगामी दिनांक 13 फरवरी तक राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, अलीगढ़ में प्रतियोगिता संपन्न होगी।। इस प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय, सांभर  के 15 छात्र क्रमशः केशव कुमावत, हसंराज बैरवा, पवन कुमावत, राजेन्द्र प्रसाद, रोहित मीणा, विशाल सिंह, हर्ष कुमावत, सुरेन्द्र चौधरी, पुखराज बुडक, राहुल चौहान, देवेश मीणा, वीरेन्द्र कुमावत, धारा सिंह एवं रोहित कुमावत अखिल भारतीय अर्न्तविश्वविद्यालय अमेरिकन फुटबाल पुरूष प्रतियोगिता  मे राजस्थान विश्वविद्यालय की टीम में खेलने गये है यह क्षेत्र के लिए यह गौरव का विषय है। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. ज्ञान प्रकाश दायमा सहित स्टाफ के अनेक सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया।