राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव January 15, 2023 • saddiq ahmed अरशद शाहीन www.daylife.page टोंक। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को टेक मैक्स मैट्रिक कंसलटेंट कंपनी द्वारा ग्रामवासियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सियार प्रतिनिधि रामलाल संडीला गुर्जर रहे।