सोना चांदी के आभूषण सहित डेढ़ लाख रुपए की नकदी चुराई
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। यहां सांभर-दूदू रोड के नजदीक यतिजी की नसियां, महेश कॉलोनी निवासी लवण व्यवसाई के घर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण सहित डेढ़ लाख रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर लिया। चार रोज पहले अज्ञात चोरों ने शातिराना अंदाज में चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना के कुछ दिन पहले परिवार के सभी लोग जयपुर गए हुए थे।
परिवार के सांभर आने पर चोरी की घटना पता चला। लवण व्यवसाई अखिलेश माथुर पुत्र नरेंद्र कुमार माथुर निवासी सांभर की ओर से अज्ञात चोरों के खिलाफ सांभर थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। प्रथम सूचना रिपोर्ट में बताया कि 4 व 5 जनवरी की रात्रि को दो अज्ञात चोरों के द्वारा मेरे घर के ताले तोड़कर लगभग डेढ़ घंटे तक तलाशी करके कीमती जेवरात एवं कार्यालय के काउंटर से नगदी चुरा कर ले गए। अज्ञात चोरों के फोटो सीसीटीवी फुटेज से निकालकर जांच के लिए पुलिस को दिए गए हैं।
पीड़ित माथुर ने बताया कि चोरों ने 90 ग्राम की तीन सोने की चेन, 50 ग्राम की पांच अंगूठी, 48 ग्राम के सोने के दो बैंगल्स, 65 ग्राम के दो मंगलसूत्र, 15 चांदी के सिक्के वह ₹1,50,000 की नगदी चोरी होना लिखित में पुलिस को बताया है। चोरी की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे तथा घटनास्थल का मौका मुआयना किया। जयपुर से एफएसएल की टीम भी बुलाई गई जहां से कुछ साक्ष्य उठाए गए हैं। सांभर में आए दिन चोरियां होना अप पुलिस के लिए एक सवालिया निशान खड़ा हो गया है। इतनी बड़ी चोरी की वारदात का आसपास के लोगों को भी पता नहीं चला और न ही पुलिस को इसकी भनक तक लगी।