हैरिटेज निगम के सतर्कता ने दस्ते बरामदों में से अतिक्रमणों को हटाया

4 ट्रक सामान व अन्य अस्थायी सामान किया जप्त

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज की सतर्कता शाखा के अस्थायी अतिक्रमण दस्ते ने मय पुलिस जाप्ते के जौहरी बाजार से संजय बाजार, बापु बाजार से नेहरू बाजार, इन्द्रा बाजार व कर्बला में बरामदों, सडक, फुटपाथों से अस्थायी अतिक्रमण हटाया।

उपायुक्त सतर्कता नीलकमल मीणा ने बताया कि अस्थायी दस्ते ने थडी, ठेले व अन्य सामान को शामिल कर कुल 4 ट्रक सामान जब्त कर जनता मार्केट स्थित निगम के गोदाम में जमा करवाया।

मीणा ने बताया कि कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। माईक द्वारा दुकानदारों को बरमदों फुटपाथों व सडक पर भविष्य में कोई सामान नही रखे जाने के लिए सूचित किया गया है।