सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylife.page
जयपुर। वर्गो संस्था की ओर से मनीष की सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जोड़ला हरमाड़ा, गायत्री नगर स्थित में अध्यक्ष रूपाली राव, सचिव रवि कश्यप के निर्देशन में पक्षी बचाओ पोस्टर का विमोचन विद्यालय मैनेजिंग डायरेक्टर महावीर सिंह निठारवाल ने घायल पक्षियों के उपचार सावधानियां बरतने हेतु पोस्टर विमोचन किया।
इसके बाद बच्चों ने ड्राइंग शीट पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कोरोना स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत पर आकर्षण एवं बेहद नए डिजाइन के रंग बिरंगी पतंगों पर स्लोगन लिखकर परिकल्पना कर जनमानस को जागरूक करने का प्रयास किया। इसी कड़ी में अच्छे स्लोगन लिखने वाले विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
सूचना मंत्री सुनील जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि पतंग उड़ा ए सावधानी से उड़ा ए चाइनीस मांझी का प्रयोग ना करें। मकर सक्रांति पर खुशियां बांटे गम नहीं घर के बाहर निकलने पर सावधानी रखने की अपील की अभिभावक अपने बच्चों को दुपहिया वाहन पर आगे ना बैठाए, पतंग उड़ाने के लिए बच्चे को रोड पर नहीं जाने दे। इस मौके पर सुनीता तोषनीवाल, बसंत तोषनीवाल ने विद्यालय डायरेक्टर मनीष निठारवाल, प्रधानाचार्य हेमराज मंगवा, इंचार्ज मंजू शर्मा को मोती की माला व दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया।