देश के विकास में युवाओं का अहम योगदान : राजेंद्र पराणा
अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। भारतीय जनता पार्टी टोंक की डाटा प्रबंधन एवं उपयोग अभियान व नव मतदाता अभियान की संयुक्त कार्यशाला निजी महाविद्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराणा ने कहा की देश के विकास में युवाओं का अहम योगदान है।भाजपा का नव मतदाता अभियान बहुत ही महत्वपूर्ण अभियान है। नव मतदाता भाजपा को दीर्घगामी परिणाम देंगे। हम सभी को मिलकर प्रत्येक बूथ पर जो भी नए मतदाता बने हैं उनको भाजपा के साथ जोड़कर उनके मतदाता पहचान कार्ड बनाना है।

भाजयुमो प्रदेश महामंत्री चंद्रवीर सिंह चौहान ने कहा कि इस अभियान के तहत नवमतदाताओं पर फोकस करना है। उन्होंने कहा कि युवा देश की ताकत है। इसलिए युवाओं को भाजपा की रीति नीति से अवगत कराए और भाजपा से जोडने का कार्य करें। प्रत्येक बूथ पर जो भी मतदाता बने उनके कार्ड बनवाने में सहयोग करे। 

भाजपा जिला महामंत्री विष्णु शर्मा ने नव मतदाताओं को जोड़ने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी सभी को दी,की मतदाता का नाम मतदाता सूची में किस प्रकार जोड़ना है किन का नाम जोड़ना है वह कौन सा फार्म भरने से क्या होना है यह समस्त जानकारी कार्यकर्ताओं को दी साथ ही बीएलओ से संपर्क कर अधिकाधिक लोगों के नाम मतदाता सूची में जुड़ सके इसके प्रयास को लेकर सभी से आह्वान किया।

डाटा प्रबंधन प्रदेश सह संयोजक उज्ज्वल जैन ने डेटा प्रबंधन एवं उपयोग के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय स्तर से लेकर पन्ना समिति स्तर तक के कार्यकर्ताओं को सरल एप्प पर डिजिटल करना है।उन्होंने डाटा प्रबंधन की कार्यशाला में आए जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, डाटा प्रबंधन के मण्डल स्तर के संयोजक, सहसंयोजक और आईटी संयोजकों को डाटा प्रबंधन और उसके उपयोग, उनके प्रकार, संग्रहण, कहा और कैसे इस्तेमाल करना है कि विस्तृत जानकारी दी। 

कार्यशाला में ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष बबलू टैंकर, विस्तारक जयवीर सिंह,विस्तारक अमित नायक, मनीष सिसोदिया, मंडल अध्यक्ष किशनगोपाल जाट, देवराज गुर्जर,दयाराम जाट, लक्ष्मीनारायण मीणा, महावीर गुर्जर,नमोनारायण गौतम, प्रताप सिंह, नंदलाल गुर्जर, अंकुर गुप्ता,गोपाल सिंह,सावंरिया बैरागी, रामदयाल गुणावत, नंदलाल छानमीडिया प्रभारी कमलेश यादव, आई टी संयोजक लोकेश गुप्ता, हनुमान बरवास, देवराज खाटरा, विजय मालपानी, शम्भू शर्मा,बुधराम मीणा, रोबिन चांवला, जगदीश साहू, गुलाब तंवर, मुरारी शर्मा,सहित अन्य मौजूद रहे।