www.daylife.page
टोंक। जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा भारत जोड़ो यात्रा काली पाटन क्षेत्र में निकाली गई। इस अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता जरा खान ने बताया कि यह यात्रा मोतीबाग धन्ना तलाई क्षेत्रों में निकली। इस अवसर पर पार्षद शब्बीर अहमद, अजमल, देवपुरा आमिर फारूखी अशरफ गंज ताबिश हुसैन कायमखानी, सईद अंसारी, अबरार खान मल्लिका, इमरान सरताज निजामुद्दीन आदि लोग मौजूद रहे।