जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर के हैरिटैज की फिजां को बिगाड़ कर बिना ईजाजत अनाधिकृत अवैध निर्माण/अतिक्रमण या व्यावसायिक निर्माण करने वालों पर अब जोन के अधिकारी व सर्तकता दस्ते के कर्मी फील्ड में धूम कर तकाजा कर रहे हैं व उनके विरूद्व कार्यवाही कर रहे हैं ।
इसी कड़ी में मंगलवार को किषनपोल जोन क्षेत्र में बिना ईजाजत 2 अनाधिकृत अवैध निर्माण/अतिक्रमणों/व्यवसायिक निर्माण को 180 दिवस के लिये सीज किया गया।
जोन उपायुक्त सुरेन्द्र यादव ने बताया कि जिलेदारों का चौक, खेजडों का रास्ता में जितेन्द्र शर्मा पुत्र दुलीचन्द शर्मा, द्वारा भू-खण्ड संख्या 1785-86, में मौके पर भू-खण्ड दक्षिण-पश्चिम मुखी देखते हुए में मौका पाकर आवासीय भवन में व्यवसायिक गतिविधि करने की नीयत से चार रोलिंग शटर लगाकर ग्राउण्ड व प्रथम फ्लोर का निर्माण करवा लिया गया था व वर्तमान में फिनिषिंग का कार्य किया जा रहा था को सीज किय गया।
इसके अतिरिक्त श्रीबड के बालाजी के पास, बाबा हरीष चन्द मार्ग पर भू-खण्ड संख्या 1429 मुकेष कुमार गुप्ता, द्वारा मौके पर भू-खण्ड दक्षिण-पूर्व मुखी देखते हुए मौका पाकर पूर्व में निर्मित भवन को तोडकर नये सिरे से ग्राउण्ड फ्लोर पर आरसीसी से छत-छावण तामीर करवा कर व इसी प्रकार प्रथम फ्लोर पर चारों तरफ ईटों की दीवारें तामीर करवा कर आरसीसी से छत-छावण तामीर करवा ली गई थी। जब निगम का सर्तकता दस्ता पहुॅंचा तबं फिनिषिंग का कार्य किया जा रहा था को सीज कर नोटिस चस्पा दिया गया व उक्त दोनों अनाधिकृत निर्माणकर्ताओं को पाबन्द किया गया कि वे सीजर के बाद कोई निर्माण की कार्यवाही न करें अन्यथा उनके विरूद्व नियमानुसार आपराधिक प्रकरण दर्ज करवाया जायेगा।
अनाधिकृत अवैध निर्माणों की खबर जरिये जोन के अधिकारियों व सर्तकता दस्ते के उपायुक्त सतर्कता नीलकमण मीणा को मिली तो उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए सतर्कता शाखा से नीरज तिवाडी पुलिस निरीक्षक, रामकेश मीना कनिष्ठ अभियन्ता, किशनपोल जोन कार्यालय स्टाफ कनिष्ठ अभियन्ता ब्रजेश शर्मा, सुरेश शर्मा गजधर के दल को भेज कर इन अवैध निर्माणों को रोकने हेतु सीज की कार्यवाही को अन्जाम दिलवाया।
निगम आयुक्त विश्राम मीणा ने उपायुक्तों व उनके मातहत अधिकारियों व सर्तकता दस्ते को अवैध निर्माणों के विरूद्ध ओर मुस्तेदी से कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।