सांभर में सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई

शैलेश माथुर की रिपोर्ट

www.daylife.page  

सांभरझील (जयपुर)। स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए व उनके चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर देश की आजादी में दिए गए योगदान के लिए उन्हें याद किया। इस मौके पर आज कांग्रेस कार्यालय पर  नगर अध्यक्ष सीपी व्यास, महामंत्री नाथूलाल गट्टानी, राजेश  कचावटिया, राकेश कश्यप, चंद्रप्रकाश सैनी, प्रवक्ता अरुण व्यास, पार्षद हिमांशु बुनकर, बालूराम नोगिया,  टीकम चंद कुमावत, अभिलाष तंबोलिया, अरविंद मेहरडा अनिल पवार ललित मांधना सहित अनेक की मौजूदगी रही।