www.daylife.page
घड़साना। नई मंडी घड़साना, मकर सक्रांति के पर्व पर नीलकंठ आईरन स्टोर की तरफ से ब्रेड पकोड़ा की स्टाल लगाई गई। नीलकंठ आयरन स्टोर के मालिक सुनील मित्तल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी मकर संक्रांति पर्व पर ब्रेड पकोड़ा की स्टाल लगाई गई। सभी आने जाने वाले राहगीरों को ब्रेड पकोड़े व चाय पिलाई गई इस स्टॉल में सोनू मित्तल, नरेश बंसल, शुभम बंसल, सुरेश गर्ग,प्रिंस अरोड़ा का भी सहयोग रहा।