वार्ड स्तर पर हैरिटेज निगम करवायेगा ओलंम्पिक खेल का आयोजन

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक का आयोजन 26 से 31 जनवरी तक  रजिस्ट्रेशन 10 जनवरी तक  

www.daylife.page

जयपुर। मुख्यमंत्री राजस्थान द्वारा की गई बजट घोषणा की अनुपालना में नगर निगम जयपुर हैरिटैज स्तर पर राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक 2022-23 का आयोजन  26 से 31 जनवरी तक किया जायेगा।  

हैरिटेज महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर ने बताया कि नगर निगम हैरिटैज स्तर पर खेल प्रतिभाओं की खोज कर उन्हें आगे लाने के लिए राज्य खेलों की तर्ज पर वार्ड स्तर पर युवक-युवतियों की कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, खो-खो, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स(100 मीटर, 200 मीटर, एवं 400 मीटर), फुटबाल एवं बॉस्केटबाल की प्रतियोगितायें आयोजित होगीं । 

श्रीमती गुर्जर ने बताया कि हैरिटेज निगम आयुक्त विश्राम मीणा ने निगम स्तर पर ओलम्पिक के आयोजन हेतु अतिरिक्त आयुक्त मुख्यालय राजेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में एक समिति गठित कर दी है जो इनके सफल आयोजन हेतु विभिन्न तैयारियां व कार्यों को सम्पादित करेगी । इस समिति में उपायुक्त मुख्यालय श्रीमती अनिता मित्तल, उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार वर्मा, जोन उपायुक्त दिलीप शर्मा (हवा महल), सुरेन्द्र सिंह यादव (किशनपोल),  सुरेश कुमार राव (आदर्श नगर) एवं दीपाली भगोतिया (सिविल लाईन जोन) वरिष्ठ लेखाधिकारी अनिल कुमार शर्मा, उप निदेशक जन सम्पर्क मोती लाल वर्मा एवं एनालिस्ट कम प्रोग्राम वैभव को शामिल किया गया है। 

औलम्पिक तैयारी हेतु गठित समिति ने आज ओपचारिक रूप से कार्य करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में सोमवार को अतिरिक्त आयुक्त मुख्यालय राजेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई व वार्ड एवं जोन स्तर पर खेलों की तैयारी हेतु शामिल किये जाने वाले जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों व कर्मचारियों और खेलों के आयोजन हेतु कलस्टर बनाने का कार्य जोन उपायुक्तों को सोंपा गया । 

हैरिटेज निगम स्तर पर होने वाले राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेलों मेें किसी भी आयु का व्यक्ति (महिला/पुरूष) भाग ले सकता है । इन खेलों में भाग लेने वाले व्यक्तियों का पंजीयन शुरू कर दिया गया है। खेलों में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति को rajolympic.rajasthan.gov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। पंजीयन हेतु खिलाड़ी के जन आधार कार्ड की प्रविष्टि होगी व जन आधार पर रजिस्टर्ड परिवार के सदस्यों में से खिलाड़ी का चयन होगा तत्पश्चात्त जिले, वार्ड व खेल का चयन व अन्त में submit पर क्लिक करना होगा। पोर्टल पर व्यक्तिगत अथवा टीम के रूप में भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है।