निवाई में जार का नववर्ष स्नेह मिलन एवं अभिनन्दन समारोह

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। निवाई में आज जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) का नववर्ष स्नेह मिलन अभिनन्दन समारोह में स्पेशल गेस्ट के रूप में पहुँचे अध्यक्ष, रेल लाओ संघर्ष समिति, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समाजिक न्याय संगठन राष्ट्रीय संयोजक अकबर खान ने शिरकत की। राजस्थान जार एसोसिएशन द्वारा माला पहनाकर सम्मान किया गया एंव अकबर खान ने मंच के माध्यम से पत्रकारों को संबोधित करते हुए टोंक रेल की आवाज़ को बुलंद करने के लिए पत्रकार साथियों से राज्य सरकार को अपना वादा याद दिलाने के लिए कहा। आयोजनकर्ता पुरुषोत्तम जोशी, वजाहत अख़्तर, ब्रिजेश परिडवाल, एस.एन चावला, प्रेम रघुवंशी आदि को बहुत-बहुत बधाई दी।