पूर्व पार्षद तंवर ने जन्मदिवस पर दे दान का संकल्प लिया

www.daylife.page 

जयपुर। देहदान गौ सेवा एवं वृक्षारोपण कर मनाया जन्मदिन पूर्व पार्षद विक्रम सिंह तंवर ने जन्मदिवस पर दे दान का संकल्प लिया। गौ सेवा एवं वृक्षारोपण कर जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर जल महल, आमेर रोड स्थित काला हनुमान मंदिर परिसर में पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक के नेतृत्व में आज रामफल का पौधा लगाया। इस अवसर पर पारीक ने तंवर को माला एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया एवं देहदान महादान है मरणोपरांत शरीर दान करना जिससे मेडिकल स्टूडेंट के काम आ सके। इस अवसर पर नीलम त्रिपाठी, स्नेह लता शर्मा, रामनारायण प्रजापत, नितिन मीणा, रामअवतार गुर्जर, जेपी शर्मा, विनोद नेगी, उपेंद्र सिंह कुशवाह, भरत नकवाल, देवा नकवाल, डॉक्टर अमर चंद कुमावत, कुसुम शर्मा, हेमेंद्र सिंह, राजेश गुप्ता, पार्षद विक्रम सिंह चौहान आदि लोगों ने सम्मान कर बधाई दी।