सामूहिक विवाह सम्मेलन में भामाशाहों व नवयुगल जोड़ों को सम्मानित किया

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। सामूहिक विवाह सम्मेलन में सहयोग करने वाले भामाशाहो व नवयुगल जोड़ों को सम्मानित किया और गणेश प्रसादी। त्रिवेणी धाम में जांगिड ब्राह्मण सामूहिक सम्मेलन समिति, त्रिवेणीधाम का कार्यक्रम त्रिवेणी धाम में जाँगिड़ ब्राह्मण सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति, त्रिवेणी धाम के तत्वावधान में 15 वें सामूहिक विवाह सम्मेलन में सहयोग देने वाले भामाशाहो व नव विवाहित जोड़ों का अखिल भारतीय जांगिड महा सभा के उपप्रधान ओमप्रकाश भादरिया - चौमू की अध्यक्षता में अभि- नन्दन किया गया। समिति अध्यक्ष मामराज चिचाव व मुख्य संरक्षक लखन लाल-नाचन ने बताया कि कार्यक्रम  के दौरान भामाशाहों को प्रतीक चिन्ह व शॉल ओढाकर  सम्मानित किया गया इस दौरान नवविवाहित जोड़ों को महाराज श्री की फोटो व शॉल पहना कर सम्मानित किया गया। 

इस दौरान फूलचन्द पंवार, उप प्रधान महा सभा - चौमू शाखा सभा अध्यक्ष नानूराम भादरिया, उप प्रधान सुरेन्द्र कासलीवाल, संगठन मंत्री भगवान सहाय भामाशाह बृजमोहन जाला, मुख्य संरक्षक बाला सहाय चिवावा, सत्यनारायण हरसोलिया, पावटा तहसील अध्यक्ष रामकुवार, कोटपूतली अध्यक्ष रामकुवार, पावटा- कैलाश चन्द्र जांगिड़, पूर्व प्रदेश महामंत्री- नाथू लाल जांगिड़, / पूर्व शाखा सभा अध्याक्ष-द्वारका प्रसाद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन लाल हरसोलिय पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर लाल- धानोला शिक्षा विद कजुलाल धानोटा, कार्य कारी अध्यक्ष बाबूलाल डेरोलिया, महामंत्री राधेश्याम रतनपुरा, भामाशाह रिछपाल जांगिड - मानगढ़, भामाशाह- दिनेश कुमार जोगिड़ रूपपुरा, भामाशाह - रामस्वरूप आमेंरिया- मानगढ़, भामाशाह - मोहन लाल-खोरा, पूर्व सरपंच पति- राजेश जांगिड - मनोहरपुर, पुरुषोतम- नायन सहित समाज के लोगों ने 15 वे सामूहिक विवाह सम्मेलन का आय-व्यय कोषाध्यक्ष साधूराम बिद्वारा द्वारा ब्योरा श्रवण करते हुये आय-व्यय विवराणिका विमोचन कीया जहा बैठक के दौरान 23 नवम्बर 2023 देव उठनी एकादशी को 51 जोड़ो का सामूहिक विवाह करने की घोषणा की गई कार्यक्रम के दौरान मौजूद जांगीड़ समाज के लोगो ने समाज की आर्थिक सामाजिक शिक्षा के क्षेत्र में उत्थान व सक्रिय भागीदारी निभाते हुए समाज को विकास की और ले जाने का संकल्प लिया कार्यक्रम के दौरान पौषबड़ा एंव गणेश प्रसादी व मौजूद समाज के महानुभाव ने सैकड़ो लोगो ने पावन स्थल व तपोभूमि त्रिवेणी धाम में स्वादिष्ठ प्रसादी ग्रहण की कार्यक्रम में सम्पूर्ण प्रदेश के लोगो ने भाग लिया कार्यक्रम में मंच सन्चालन महामंत्री राधेश्याम रतनपुरा व महासभा का संरक्षक लखन लाल नायन ने किया।