परशुराम कुंड आमंत्रण रथ यात्रा का शाहपुरा में भव्य स्वागत!

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा में शुक्रवार को परशुराम कुंड यात्रा को भव्य तरीके से स्वागत और यात्रा के विचार विमर्श के लिए गुरुवार को निजी अस्पताल में भारतीय उत्सव आयोजन समिति की बैठक का आयोजन हुआ। 

बैठक में महिलाओं के कलश यात्रा, ड़ी जे व्यवस्था, माला साफा,शहर में रंगोली, पटाखे, आदि व्यवस्थाओं के लिये विचार विर्मश हुआ। यात्रा शाम 4 बजे रामेश्वर दास मन्दिर पहुँच जाएगी। खातेडी, पीपली तिराये से बाजार चौपड़ से महिलाओं की कलश यात्रा में जुड़ जायेगी। पुराना दिल्ली रोड होते हुए हनुमानजी की बगीची में पहुचेगी फिर वहाँ महाआरती और प्रसादी वितरण के साथ यात्रा का विसर्जन होगा।

बैठक की अध्यक्षता श्री राम सेवा समिति के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शर्मा ने की। बैठक में रजनीश शर्मा ने कहा कि यह यात्रा आपसी भाई चारे सामाजिक सौहार्द को बनाये रखने के लिए आयोजित हो रही है।  किरण शर्मा ने कहा कि महिलाओं के द्वारा गाजे बाजे के साथ चौपड़ शिव मंदिर से भव्य कलश यात्रा शाम 4 बजे से आयोजित होगी।शारदा देवी शर्मा, अंजू अलग,शीला देवी,जमुना अग्रवाल आशा शर्मा को कलश यात्रा में भाग लेने वाली महिलाओं की जिम्मेदारी दी। कलश यात्रा में भाग लेने के लिए सभी समाजों को महिलाएं उपस्थित रहेंगी।

गोड़ विप्र सेवा मण्डल अध्यक्ष नवल मिश्रा ने कहा कि इस आयोजन के लिए प्रत्येक लोगो को एकजुट होकर अपनी व्यवस्थाओं को निभाते हुए संकल्प लेना होगा। महामंत्री पुष्कर राज शर्मा ने बताया कि सभी जनप्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दे दिया है । श्री राम सेवा समिति संयोजक रमेश कुमावत ने कहा की इस यात्रा को ऐतिहासिक बनाना हमारा उद्देश्य है। डॉ रजनीश शर्मा, वैध बाबूलाल शर्मा, दुर्गा प्रसाद शर्मा, नवल मिश्रा, पुष्कर राज शर्मा, बनवारीलाल गंगावत ,रमेश कुमावत, श्याम सुंदर राज जोशी, अजय दीक्षित, जगदीश अजमेरी वाले, वैभव शर्मा, विजेश शर्मा आदि लोग मौजूद थे।