www.daylife.page
टोंक। युवा कांग्रेस 2023 में चुनावी आगाज पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रामअवतार मीना लड़ेंगे यूथ कांग्रेस टोंक जिलाध्यक्ष का चुनाव। युवक कांग्रेस का चुनावी विघुल बज चुका है ऐसी सम्भावना जताई जा रही है कि जनवरी से फरवरी एक महीने का टाइम में जिलाध्यक्ष बन जाएंगे। युवाओं में सबसे लोकप्रिय पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रामअवतार मीना, यूथ कांग्रेस टोंक जिलाध्यक्ष उम्मीदवार, शांत तरीके से युवा कांग्रेस में सदस्यता ग्रहण करवा रहे। उन्होंने कहा कि सभी टीम के साथ जयपुर में मीटिंग के दौरान खुद हम सबको कमर कसनी है व युवाओ को मजबूती से डटकर मुकाबला करने की जरूरत है। इनके आकर्षक व्यक्तित्व शांत तरीके से जनता से सम्पर्क कर रहे हैं। इस पर रामअवतार मीना ने बताया कि सभी को भाईचारा से चुनाव लड़ना है।
इस दौरान राकेश सतवाडा, आतिफ नकवी, सलीम खान, बीएल मीना रानीपुरा, घासी लाल मीणा, सीताराम बोसरिया, जसराम रानीपुरा यूथ कांग्रेस प्रवक्ता टोंक, बलराम महाराजपुरा, नरेंद्र मीना पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष उणियारा कॉलेज मौजूद रहे।