तोषनीवाल की श्रद्धांजलि सभा में पुस्तक का लोकार्पण भी

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। समाजसेवी स्वर्गीय मनीष तोषनीवाल को श्रद्धांजलि देने हेतु उनके स्वभाव सेवाभावी जीवन को समर्पित जीवन एवं समर्पण नामक पुस्तक का विमोचन किया और एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गुजरात के प्रसिद्ध उद्योगपति त्रिभुवन प्रसाद काबरा एवं  अशोक भाई रहे तथा रामद्वारा के संत रामनिवास महाराज, मुस्लिम धर्म गुरु मौलवी सईद भी मौजूद रहे।