जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। लक्ष्मी इंटरनेशनल एकेडमी शाहपुरा के विद्यार्थियो ने ओरेंज ग्लोबल ओलिंपियाड द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ग्यारह स्वर्ण, आठ रजत व दस कास्य पदक जीतकर अपनी सफलता का परचम फहराया हैं। विद्यालय की परीक्षा कॉर्डिनेटर पायल सिंधु द्वारा बताया गया की विद्यालय के छात्र दिव्यांश लांबा कक्षा चार ने पूरे विद्यालय मैं प्रथम स्थान व ₹1000 का पुरस्कार प्राप्त किया है।
आयोजित प्रतियोगिता में विद्यालय के कुल 85 विद्यार्थियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से विद्यालय में आयोजित करवाई जाएंगी। छात्र प्रांजल यादव ,वासु यादव, कनिष्क अग्रवाल परवीर यादव, दिव्यांश लांबा इंद्र लांबा, गार्गी यादव, अलिशा कवर ईशिता पारीक, दीक्षिका कुमावत ने स्वर्ण पदक हिमांशी यादव, यश यादव, चेल्सी चौधरी, केशव यादव, वंशिका यादव ने रजत पदक व छात्र आदविक चौधरी, ध्रुव गुर्जर, आरव कुमार निर्मल कौस्तुभ, शिवम शर्मा विपिन वर्मा नमह यादव ने रजत पदक जीतकर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया है। विद्यालय के प्राचार्य एमआर वर्मा व सचिव रोहिताश्व राम मीणा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। प्राचार्य द्वारा बताया गया कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से बच्चों के मानसिक विकास में बढ़ावा मिलता है औऱ तनाव व चिंता से मुक्ति मिलती है।