जयपुर। चौमूं के सच्चिदानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हर वर्ष की भांति स्वर्गीय श्रीमती चंद्रकांता गुप्ता की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें गुप्ता फैमेली, मुख्य अतिथि चौमू विधायक, स्कूली बच्चों, टीचर्स सहित अनेक लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
यह पहला अवसर था जब डॉ. पीडी गुप्ता का पूरा परिवार स्कूल में पंहुचा। श्रद्धांजलि समारोह के अलावा इस अवसर पर डॉ. पीडी गुप्ता की धर्मपत्नी स्वर्गीय चंद्रकांता गुप्ता की याद में एक विहंग पुस्तकालय की भी शुरुआत की गई। डॉ. पीडी गुप्ता ने इसकी शुरुआत अपने बेटे-बहु, नवासे, नवासे की पत्नी, पौता-पौती, लड़कियों और दामाद के कर कमलों से कराई। खास बात यह रही कि पुस्तकालय को पूरा अपडेट नॉलेज के लिए काफी तादाद में पठनीय पुस्तकें, कम्प्यूटर एवं फर्नीचर सुविधा के साथ सौंपा गया। हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर द्वारा स्कूली बच्चों को पुस्तकालय लोकार्पण के अवसर पर नि: शुल्क पुस्तकें भी वितरित की गई।
इस अवसर पर जानेमाने डॉ. सुरेश गुप्ता (चैयरमेन, न्यूरो साइंस, इटर्नल हॉस्पिटल जयपुर) ने बच्चों के बीच अपना सम्बोधन देते हुए उन्हें तनावमुक्त रहने, अच्छा साहित्य पढ़ने एवं बेहतर भविष्य बनाने की प्रेरणा दी। डॉ. सुरेश गुप्ता के सुपुत्र एवं स्वर्गीय श्रीमती चंद्रकांता गुप्ता के नवासे ने युवाओं एवं स्कूली बच्चों से सोशियल मीडिया से जुडी जानकारी साझा करते हुए उनकी उत्सुकता से पूछे गए सवालों के जवाब बहुत ही संजीदगी से दिए।
पुस्तकालय का लोकार्पण होने के बाद आगंतुकों ने पुस्तकालय में लगी श्रीमती चंद्रकांता गुप्ता की तस्वीर को हाथ जोड़कर नमन किये एवं डॉ. पीडी गुप्ता के पूरे परिवार की मुक्तकंठ से प्रशंसा की, क्योंकि इस पुस्तकालय से स्कूली बच्चे ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र के लोगों को लाभ मिल सकेगा। समारोह में स्कूल के प्रधान बाबूलाल कुमावत ने डॉ. साहिब की फैमेली का आभार जताया।