अस्थायी अतिक्रमण व कचरा फैलाने वालों से 84 हजार सात सौ कैरिगं चार्ज वसूला

www.daylife.page 

जयपुर। हैरिटेज निगम की स्वास्थ्य शाखा उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार के निर्देशन अब एक्शन मोड में हैं व रोज पॉलीथिन जब्ती व कैरिगं चार्ज वसूली की कार्यवाही को अन्जाम दे रही हैै ।

स्वास्थ्य शाखा के दस्ते ने विभिन्न बाजारों में विभिन्न दुकानदारों से 59 किलो पॉलीथिन थेलियों के पैकेट जब्त किये व प्लास्टिक की थैलियों में सामान बेचने, अस्थायी अतिक्रमण करने व कचरा फैलाने पर अनेक दुकानदारों से जुर्माने के रूप में 84 हजार 700 रूपये रूपये कैरिगं चार्ज वसूला।