150 बच्चों को सर्दी से राहत देने के लिए मौजों का वितरण

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय किशनपुरा में श्रीमती लीला देवी माधवाचार्य सेवा संस्थान पेपरों की ओर से नामांकित 150 बच्चों को सर्दी से राहत देने के लिए मौजों का वितरण किया गया। इस अवसर पर दिनकर विजयवर्गीय, विद्या देवी, मुरलीधर, राजेश सैनी, शैतान सिंह सेन, महेंद्र राजावत, आदित्य सिंह आदि मौजूद रहे।