10 फरवरी को साढ़े सात लाख सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोलने का लक्ष्य

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर। भारतीय डाक विभाग जयपुर देहात मंडल द्वारा डाक विभाग के माध्यम से संचालित बचत बैंक की विभिन्य जन कल्याणकारी बचत योजनाओं को जनता जनार्दन तक अधिक से अधिक रूप से पहुंचाने के लिए डाक विभाग के ग्रामीण डाक सेवक/कार्मिकों के द्वारा घर घर जाकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के आवाह्न पर दिनांक 10/02/23 को एक दिन में ही पूरे देश में 750000 (सात लाख पचास हजार) सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोले जाएंगे। इसी कड़ी में जयपुर देहात मंडल के डाक सेवक/ कार्मिक भी घर घर ढाणी ढाणी जाकर के प्रचार प्रसार कर रहे है और योग्य बालिकाओं के खाते खोलने के लिए उनके अभिभावक से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेज एकत्र कर रहे हैं।

जयपुर देहात मंडल में मुख्य अयोजन शाहपुरा कस्बे में होगा जिसके मुख्य अतिथि जयपुर ग्रामीण ससंदीय क्षेत्र के सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर होंगे। एवं पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह शाहपुरा विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करने आयेंगे। इस आयोजन में बालिकाओं के खातों की पासबुक का वितरण मुख्य अतिथि/विशिष्ठ अतिथि के द्वारा किया जायेगा और सुकन्या समृद्धि योजना में खाते खुलवाने वाली संस्थाओं/स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रभारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

जयपुर देहात मंडल डाक विभाग के अधीक्षक मोहन सिंह मीणा ने बताया कि इस समय बचत बैंक की सभी योजनाओं में बहुत सही ब्याज मिल रहा है। अत: जनता जनार्दन से अपील है कि अधिक से अधिक डाक विभाग की योजनाओं से जुड़े।

इसी कड़ी में आज मनोहरपुर उप डाकघर में लगभग 60 से 70 ग्रामीण डाक सेवकों की एक बड़ी मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सभी को बचत बैंक की योजनाओं का और सुकन्या समृद्धि योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर जनता जनार्दन तक जनता जनार्दन को डाक विभाग से जुड़ने के लिए अधीक्षक डाकघर जयपुर देहात मंडल के द्वारा निर्देशित किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता अधीक्षक डाकघर जयपुर देहात मंडल मोहन सिंह मीणा श्रीकांत भारती निरीक्षक डाकघर जयपुर दक्षिण क्षेत्र राकेश बल्लीवाल उप डाकपाल मनोहरपुर, डॉ राजेन्द्र यादव, विमलेश दत्त शर्मा, राकेश हलकारा सहित सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण डाक सेवक एवं ग्रामीण उपस्थित थे।