जयपुर को जानो क्विज कॉन्टेस्ट व हनुमान चालीसा पाठ व क्विज

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। उगना सोशल वर्क फाउंडेशन द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्राम जैतसल्या, तहसील आमेर, जयपुर में मेरा प्यारा जयपुर को जानो क्विज कॉन्टेस्ट के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ व क्विज कॉन्टेस्ट के माध्यम से बच्चों को जनरल नॉलेज के सवाल जवाब पूछे गए। फाउंडेशन की ओर से कोऑर्डिनेटर दिनेश शर्मा ने बताया कि स्कूलों में यह कार्यक्रम करने का उद्देश्य बच्चों का मनोबल बढ़ाना व बच्चों को जनरल नॉलेज की शिक्षा देना साथ ही बच्चों में अच्छे संस्कार के साथ प्रोत्साहित करना मुख्य उद्देश्य है। 

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य रामजी लाल योगी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इसके बाद संस्था कार्यकर्ता पवन डाबला  द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती किरण गुप्ता व कार्यक्रम संयोजक श्रीमती कविता का माला व दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया। इसके बाद. हनुमान चालीसा सामूहिक पाठ के लिए प्रतियां बच्चों को बांटी गई। इसी दौरान कार्यक्रम संयोजक सुनील जैन ने मेरा प्यारा जयपुर क्विज कॉन्टेस्ट प्रतियोगिता, लाफ्टर कॉमेडी के माध्यम से लक्की ड्रा द्वारा बच्चों से जनरल नॉलेज के प्रश्न पूछे और सही जवाब देने पर संस्था की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 

इस दौरान कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए रैप स्टार दीपक ने कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर कविता सुनाकर जन-जन तक संदेश दिया कि बेटा एक वंश को आबाद करता है। समाज का आधार ही बेटियां हैं बेटियों के बिना जगत का एव समाज का विकास ही रुक जाएगा। इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य रामजीलाल योगी जी द्वारा अपने उद्बोधन में कहां की ऐसे संयोजक निपुण भारत अभियान के लिए मील का पत्थर साबित होंगे ऐसे बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ेगी। हनुमान चालीसा की व 51 दीपको की आरती की गई। अंत में सभी को प्रसाद वितरण भी किया गया व सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।