संगीतज्ञ बाबा आनंददास महाराज की श्रद्धा के साथ मनाई प्रथम पुण्यतिथि

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। दादू आश्रम खाकी धाम लूणवा में भारतीय शास्त्रीय संगीत के महान प्रख्यात संगीतज्ञ प्रातः स्मरणीय गुरुदेव बाबा आनंददास महाराज के निर्वाण की प्रथम वार्षिक पुण्यस्मरण दिवस पर स्वरान्जलि एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम का समापन आनंददायक रहा। जिसमें रात्रि को शास्त्रीय संगीतमय भव्य जागरण एवं शनिवार को वार्षिक पुण्यस्मरण श्रद्धांजलि प्रसादी का आयोजन हुआ। 

कार्यक्रम की रूपरेखा व्यवस्था को लेकर बाबा सतराम दास महाराज के सानिध्य में मिंटीग भी की गई। कार्यक्रम की अगली कङी में त्रिलोक सोनी ने बताया कि ब्रह्मलीन संत आनंद दास महाराज के सानिध्य में दादू द्वारा आश्रम में प्रथम पुण्यतिथि पर स्वरांजलि और श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया। 

जिसमें रात्रि को शास्त्रीय संगीत में भव्य जागरण हुआ जिसमें भादी पीठाधीश्वर रेवती रमण दास महाराज, उदयपुरवाटी नागा पीठाधीश्वर मनोहर दास महाराज, अंतरिक्ष अंतरराष्ट्रीय दादू नाका पीठ पीठाधीश्वर श्रीराम प्रकाश दास महाराज, रामगंज हवेली क्षेत्र के प्रमुख पूजनीय संतो ने कार्यक्रम में भाग लिया तथा ब्रह्मलीन संतो के चरणों की पूजा करने के बाद भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। धार्मिक कार्यक्रम में सभी ग्राम वासियों और आसपास के भक्तजन शिष्यों ने वैभवी भंडारे में सहयोग किया। जागरण में  तबले पर अब्दुल खान एवं शकील खान ने संगत की।