केंद्रीय मंत्री शेखावत ने हर घर संपर्क अभियान के तहत मिस्ड कॉल करवाएं

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाडा। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के शनिवार को एक दिवसीय यात्रा के तहत भीलवाड़ा आयें। इस दौरान उन्होने जनाक्रोश यात्रा के तहत हर घर संपर्क अभियान के तहत मिस्ड कॉल करवाकर आमजन से संवाद किया। 

उन्होंने जन आक्रोश यात्रा के पत्रक बाटकर विभिन्न समस्याओं के बारे में जाना, जनाक्रोश यात्रा में मिस्ड कॉल कर आम आदमी अपनी समस्याओं के साथ जुड़ सकता हैं प्रदेश की कांग्रेस सरकार में महिलाओं के साथ बढ़ते दुष्कर्म, चैन स्नैचिंग, अपराधों को रोकने पर महिलाओं से चर्चा की इस दौरान भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेडीया, विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर,विधायक गोपाल खंडेलवाल, जब्बर सिंह सांखला,नगर परिषद सभापति राकेश पाठक,राम नाथ योगी,राजकुमार आचलीया, हरीश भट्ट,बाबूलाल टाक, डॉ राजा साहब वैष्णव, कैलाश जीनगर, शक्ति सिंह कालियास,अनिल चैधरी, राधेश्याम सोमानी, नंदलाल गुर्जर, ललित अग्रवाल, मीनाक्षी नाथ, दिनेश सुथार,तुलसीराम शर्मा,प्रशांत मेवाड़ा, मुकेश शर्मा, पीयूष डाड, घनश्याम सिंघीवाल, मनीष पालीवाल, मंजू पालीवाल, पूरण डीडवानिया, सत्यनारायण गूगड, गोवर्धन सिंह कटार, कैलाश सुवालका सहित महिलाएं उपस्थित थी।