खेलेगा राजस्थान, बढ़ेगा राजस्थान प्रतियोगिता आयोजित

www.daylife.page  

जयपुर। वर्गो सांस्कृतिक संस्था की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चक तहसील आमेरजैसलया में संस्था अध्यक्ष रूपाली राव, सचिव रवि कश्यप के निर्देशन में खेलेगा राजस्थान बढ़ेगा राजस्थान सामान्य ज्ञान लिखित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा पांचवी से आठवीं तक 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया इसी कड़ी में एसके जैन फिल्म प्रोडक्शन की ओर से दीपक सैनी सिंगर रैप स्टार ने सर्वश्रेष्ठ चंदन पांडे को माला व दुपट्टा पहनाकर एवं लक्ष्मी जी एवं गणेश जी की प्रतिमा प्रथम नीलेश पटेल काजल बैरवा को गोल्ड मेडल द्वितीय सूरज कुमार कमल बेरवा को मोमेंटो तृतीय ज्योति रानी कुमारी नवरा सलमानी चांदनी कुमारी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। 

15 सांत्वना को पैन दिए गए फिल्म निर्देशक सुनील जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस देश में हम निवास करते हैं उसे भारत देश कहा जाता है। हमारा देश अपनी संस्कृति भूगोल राजनीति भाषा खानपान एवं विविधता से जाना जाता है देश की नागरिक होने के नाते हम सभी को अपने देश के बारे में सामान्य ज्ञान होना आवश्यक है तभी हम अपने देश के अच्छे से समझ सकते हैं विद्यालय प्रधानाचार्य रामजी लाल योगी इस कार्यक्रम की सराहना की अंत में वर्गो सांस्कृतिक संस्था इस कार्य के लिए भविष्य उज्जवल की कामना की।