जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट ने जिला स्तर पर पहचान बनाई

www.daylife.page 

जयपुर। सरस्वती विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के तत्वाधान में 66वी राजकिय जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट ने आगे जिला स्तर पर अपनी पहचान बनाई। दोनों ही टीम जिन्होंने जयपुर से आगे चितौड़गढ़ मुगाना में 17 वह 19 वर्ष छात्र दोनो ने सिल्वर मेडल प्राप्त किए संस्था प्रधान स्नेहलता भारद्वाज ने बधाई दी। टीम इन्चार्ज मनीष जॉगीड बधाई सभी खिलाडीयो को जिन्होने जयपुर जिले का गौरव बढ़ाया। इस प्रतियोगिता में राजस्थान के 33 जिलो से टीमों ने भागीदारी ली थी।19 वर्ष की 33 टीम व 17 वर्ष की 33 टीम भाग ली। इस प्रतियोगिता मे लगभग 1000 खिलाडियो ने भाग लिया। प्रतियोगिता चितौडगढ में सम्पन हुई।