www.daylife.page
भीलवाड़ा। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर युवाओं के सृजनात्मक एवं रचनात्मक पक्ष को पुष्ट करने के लिये भीलवाड़ा की दस्तक संस्था द्वारा 11 दिसम्बर रविवार को प्रातः 11 बजे मेवाड़ चैम्बर भवन में युवा संवाद कार्यक्रम रखा गया है। जिसमे मुख्यवक्ता अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनिल पालीवाल होंगे।
संस्था के अध्यक्ष कुणाल औझा ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये बैठक आयोजित की गई जिसमें पंकज जैन, नरेश विश्नोई, धर्मवीर सिंह कानावत, शरद शुक्ला, नरेंद्र गुर्जर, उदयलाल बोराणा, दीपक पुरोहित, रवि ओझा, रतनसेन, लोकेशबसीरा, मनीष सुखवाल, सत्यवीर सिंह, अंकित शर्मा, नवरतन जैन, बद्रीलाल दाधीच, आशीष शर्मा, पंकज प्रजापत, रामदेव श्रोत्रिय, लोकेश खोईवाल, अर्पित कोठारी, दीपक शर्मा, दीपेंद्र सोलंकी, शोभाग कुमावत, नवीन माली,देव पारीक,हिमांशु जोशी, यशवंत चंदेला, नवीन तिवाड़ी, आशीष झवंर, अजय खोईवाल, अमन शर्मा आदि उपस्थित थे।