सांभर में कॉलेज प्रयोगशाला से कोबरा का रेसक्यू किया

बीमार कबूतर का भी किया उपचार

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। राजकीय शाकंभर महाविद्यालय की प्रयोगशाला में छुप कर बैठे एक ब्लैक कोबरा सांप को देख कॉलेज में जबरदस्त हड़कंप मच गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ज्ञानप्रकाश ने वाइल्ड लाइफ क्रिएचर ऑर्गेनाइजेशन फुलेरा के संस्थापक ओमप्रकाश सेन को सूचना देकर कोबरा सर्प का  रेस्क्यू किए जाने का आग्रह किया, जिस पर डब्लूसीओ टीम के सदस्य गोपाल कृष्ण सेन को तत्काल संसाधन के साथ मौके पर भेजा गया और उनकी ओर से  महज 25 मिनट में ही करीब चार फुट लंबे कोबरा सांप को रेस्क्यू कर सुरक्षित तरीके से उसे जंगल में छोड़ा गया। इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने संस्था का अभाव व्यक्त किया। इसके पश्चात अमित माथुर की सूचना पर राजपथ स्थित एक आवास के बाहर बीमार कबूतर  का भी  रेस्क्यू किया गया। सैन ने बताया कि कबूतर को डीहाइडेड व तनाव की वजह से गुमसुम हो गया है, जिसका उपचार किया जा रहा है।