निर्माण कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों में हर्ष की लहर
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। गुढ़ा में गोचर भूमि पर इन दिनों टंकी निर्माण का कार्य प्रगति की ओर अग्रसर है। जल जीवन मिशन के तहत एक करोड़ रुपए की लागत से साढे तीन लाख लीटर क्षमता वाली टंकी का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए निर्माण पर करीब 3 माह का समय लगेगा। प्रोजेक्ट इंजीनियर धर्मेंद्र ने बताया कि ग्राम पंचायत गुढा में जल जीवन मिशन के तहत एक करोड़ रुपए की लागत से 3.50 लाख लीटर क्षमता वाली पेयजल टंकी का निर्माण जारी है। इसके अलावा इस प्राेजेक्ट के तहत टंकी में पानी सप्लाई के लिए छह किलोमीटर लंबी पाइपलाइन डाली जा रही है। लगभग पन्द्रह फुट जमीन खोदकर अंदर आधार बनाकर आठ पाॅल निरूपित कर दिए गए है। लगभग दस फुट ऊपर पाॅल निर्माणाधीन है। सत्तर फुट ऊंचाई पर टंकी में पानी का स्टोरेज होगा। मार्च तक टंकी निर्माण कार्य पूरा किए जाने की समय अवधि तय है। इसके बाद घरों में नल सप्लाई शुरू की जाएगी।