बॉलीवुड नाईट में रेनू नागर और मोती खान के गानों पर झूमे दर्शक

जयपुर स्थापना दिवस समापन कार्यक्रम 


आज जाने की जिद न करो व लंबी जुदाई : रेणू

दमा दम मस्त कलंदर: मोती खान

www.daylife.page

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज द्वारा गुलाबी नगरी जयपुर के ऐतिहासिक गौरव की यादों को ताजा रखने के लिए जयपुर स्थापना समारोह की समापन की कड़ी में शुक्रवार को जल महल की पाल पर आयोजित रंगारग बॉलीवुड नाईट में इंडियन आईडल फेम रेणू नागर एवं मोती खान के पार्श्व गायन पर श्रोता जमकर थिरके वं श्रोताओं से पंडाल खचाखच भर गया।

रेणू नागर ने सूफी अंदाज में ‘‘आज जाने की जिंद न करो’’, ‘‘सजदा’’, ‘‘लंबी जुदाई, छाप तिलक’’, ‘‘मेरे रश्के कमर’’, ‘‘तूमे दिल लागी’’ और पुराने गानों ‘‘लग जा गले’’, ‘‘पत्ता-पत्ता,बूटा-बूटा हाल हमारा जाने है’’ जैसे गानों की सुरमय प्रस्तुति एवं मोहक अदाओं से दर्शकों का मन मोह लिया। अपनी गायिकी के सफर की पृष्ठभूमि सांझा करते हुए रेण ने बताया कि वे पार्श्व गायिका हैं वे किराना घराने से ताल्लुक रखती हैं ।जब वे चार साल की थी तब से ही धर में संगीत गायन के माहौल ने उनकी पार्श्व गायन की यात्रा अपने पिता प्रकाश नागर के सानिध्य में शुरू हुई जो आज निरन्तर नये मुकाम हासिल कर रही है ।

अपने फैन्स का शुक्रिया अदा करते हुए उन्हांने बताया कि उनके श्रोता ही उनकी हिम्मत है जो उन्हंे सदैव कुछ नया करने की हिम्मत देती हैै।  उन्होंने बताया कि वे जी टीवी सारेगामापा 2012 में परफोर्म कर चुकी है एवं 2018 में इंडियन आईडल फैम रही । उन्होंने बताया कि उनकी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पल वो था जब गुलाम अली खान साहब ने उन्हें अपना हारमोनियम भेंट किया और आर्शीवाद प्रदान किया। 

इंडियन आईडल जुनियर सीजन 2 रनरअप एवं बॉलीवुड पार्श्व गायक व लाईव परफोर्मर एवं राजस्थानी लोक कलाकार, ग्लोबल दुबई अवार्ड विनर, ‘खेलो इंडिया’ - राष्ट्रीय खेल गीत टाईटल से राजस्थान गीत ‘है तैयार’ व ‘एक नई सुबह’ अवार्ड विनर,  बाड़मेर आईकॉन व स्वर्ण स्वर भारत डिवोशनल रियलिस्टिक शो में धार्मिक संगीत प्रस्तुत कर व राजस्थानी फोक बॉलीवुड सूफी सोंग लीड रोल से पार्श्व गायिकी से लोहा मनवा चुके मोती खान ने अपने सूफी अंदाज में ‘‘दमा दम मस्त कलंदर’’, ‘‘दिल गलती कर बैठा है’’, ‘‘पंजाबी और मिक्स गानों की मेडले’’, ‘‘मस्ती भरी रात है’’, एवं पुराने गानों में ‘‘दम मारोे दम’’, ‘‘लैला मै लैला’’, ‘‘यह मेरा दिल प्यार का दिवाना’’, ‘‘परदेसियां’’ जैसे गानों से बॉलीवुड नाईट में समा बांधा । 

इस अवसर पर महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर, उप महापौर मो. असलम फारूखी , पार्षदगण, शहर के गणमान्य नागरिक व अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे । बालीवूड नाईट शुरू होने से पहले ही समारोह स्थल खचाखच भर गया। अनेक देशी विदेशी पर्यटक भी बालीवुड नाईट का लुत्फ उठाने पहुंचे।